मोतिहारी : शहर में झपटमार गिरोह का कहर थम नहीं रहा. सोमवार को पल्सर बाइक सवार झपटमार गिरोह के दो बदमाशों ने चौतरवा स्कूल के शिक्षक अमीन अहमद को अपना निशाना बनाया. मीना बाजार से स्टेशन जाने वाली सड़क पर डीइओ ऑफिस के पास बदमाशों ने शिक्षक के हाथ से बैग झपट लिया.
शिक्षक एसबीआइ बैंक से 35 हजार रुपये निकाल कर जा रहे थे. दोनों बदमाश बैंक से ही शिक्षक के पीछे लगे थे. संयोग था कि शिक्षक किसी काम से जिला परिषद कार्यालय में गये और उन्होंने बैग से पैसा निकाल अपने जेब में रख लिया. शिक्षक की सूजबूझ के कारण बदमाशों को खाली बैग हाथ लगा. हालांकि उस बैग में उनका एटीएम कार्ड, पासबुक सहित अन्य आवश्यक कागजात थे.
