मृतकों में एक बक्सर व दूसरा अरवल का
कोटवा : थाना क्षेत्र के गड़हवा खजुरिया चौक के समीप एनएच 28 पर सोमवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर में दो की मौत हो गयी. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है. बताया जाता है कि इसीएम ट्रक साहेबगंज से ईंट लादकर मोतिहारी जा रहा […]
कोटवा : थाना क्षेत्र के गड़हवा खजुरिया चौक के समीप एनएच 28 पर सोमवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर में दो की मौत हो गयी. दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है.
बताया जाता है कि इसीएम ट्रक साहेबगंज से ईंट लादकर मोतिहारी जा रहा था. उसका चक्का पंक्चर हो गया. टायर बदल कर उपकरण को लादने के क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दब कर चालक व उपचालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
मृतकों की पहचान अरवल जिला के पर्सा थाना के रामलगन बिगहा निवासी अंकुश कुमार (21) चालक व उपचालक बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना के अरख बिचला टोला निवासी मिथलेश अवस्थी के रूप में की गयी है. अवस्थी डीसीएम ट्रक का मालिक बताया जाता है. वहीं ठोकर मारनेवाले ट्रक के चालक व उपचालक को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया है.
थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बतााया कि दोनों ट्रकों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. घटना के बाद उमड़ी लोगों की भीड़ के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, जिसे पुलिस हस्तक्षेप से हटाया गया.