खर्च होंगे 30 करोड़ रुपये
मोतिहारी : केन्द्र की सरकार ने एमएसडीपी योजना के मद में पूर्वी चंपारण को 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. इस राशि से 24 अपग्रेटेड हाई स्कूलों के भवन,72अतिरिक्त वर्ग कक्ष व 61 स्वास्थ्य उपकेन्द्र व तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाएंगे.जिले के पांच प्रखंडों बंजरिया, छौड़ादानो, आदापुर, रामगढ़वा व ढाका के चयनित […]
मोतिहारी : केन्द्र की सरकार ने एमएसडीपी योजना के मद में पूर्वी चंपारण को 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. इस राशि से 24 अपग्रेटेड हाई स्कूलों के भवन,72अतिरिक्त वर्ग कक्ष व 61 स्वास्थ्य उपकेन्द्र व तीन अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र बनाये जाएंगे.जिले के पांच प्रखंडों बंजरिया, छौड़ादानो, आदापुर, रामगढ़वा व ढाका के चयनित पंचायतों में यह राशि खर्च की जाएगी. इस बाबत केन्द्र सरकार की प्राधिकृत समिति एमएसडीपी का निर्देश जिले को प्राप्त हो गया है.
प्रत्येक अपग्रेडेड विद्यालय पर खर्च होंगे एक करोड़ 38 लाख व अतिरिक्त वर्ग कक्ष पर साढ़े पांच लाख: इस योजना के लिए चयनित अपग्रेडेड हाई स्कलों की बदल जाएगी तस्वीर व तकदीर. प्रत्येक स्कूल पर एक करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होंगे.केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गयी है.इसी तरह से पांच प्रखंडों के 72 उंच्च विद्यालयों में एक-एक वर्ग कक्ष बनाए जाएंगे.प्रत्येक वर्ग कक्ष पर साढे पांच-साढे पांच लाख रुपये खर्च किये जाएंगे.
इन प्रखंडों के विद्यालयों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष: रामगढ़वा प्रखंड के जीएम हाई स्कूल रामगढवा,हाई स्कूल अधपकड़िया,एसएस हाई स्कूल रघुनाथपुर व आरडीएस हाई स्कूल रामगढ़वा, ढाका प्रखंड के हाई स्कूल ढाका, सर्वजीत हाईस्कूल भंडार,श्री एचएम हाई स्कूल करमवा,बंजरिया प्रखण्ड के हाई स्कूल सेमरा,डा जाकिर हुसैन हाई स्कूल मोहम्मदपुर,आदापुर प्रखंड के वंशीधर हाई स्कूल आदापूर व प्रोजेक्ट हाई स्कूल आदापुर में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष.
इन प्रखंडों अपग्रेडेड स्कूलों के बनेंगे नये भवन: रामगढवा प्रखंड के अपग्रेडेड हाइस्कूल बलुआ,ढाका प्रखंड के पंचपकडी हाइस्कूल,हाई स्कूल गांधी बडहरवा लखनसेन,हाई स्कूल करसहिया,बंजरिया के हाई स्कूल सिस्वा उर्दू, छौड़ादानो के हाइस्कूल पकडिया उर्दू,आदापुर के हाई स्कूल नकरदेई,उपेन्द्र हाइस्कूल,आदि शामिल हैं.
इन प्रखंडों के गांव में बनेंगे स्वास्थ्य उप केंद्र: रामगढ़वा प्रखंड के आमोदेयी,बेलास पुर, ढाका के पांच पंचायतों बलुआ हसन पुर, रामजी दुबे टोला, रक्सा रहीमपुर, परसा मलकौनिया,बंजरिया प्रखण्ड के गोबरी, जनेरवा,अजगरवा, सिस्वा, छौडादानो प्रखंड के पकड़िया, पैठान पट्टी, सेमरहिया व आदापुर प्रखंड के तिकुलिया हरपुर व सिरिसिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाएंगे.
ढाका प्रखंड के गुरहेनवा,चंदनबारा व भण्डार पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाएंगे.