मोतिहारीः अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये गये स्पेशल ड्राइव में मंगलवार को उत्पाद टीम ने तुरकौलिया के कवलपुर में छापेमारी कर पाउच पैकिंग मशीन के साथ भारी मात्र में अवैध देशी शराब जब्त किया है. कार्रवाई में दो कारोबारी की गिरफ्तारी हुई. जबकि धंधेबाज गांव निवासी विजय सहनी व मैनेजर सहनी भागने में सफल रहा. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह कर रहे थे.
छापेमारी मंगलवार की सुबह हुई. इसमें पकड़े गये धंधेबाज भुआली सहनी व भगयी सहनी के आवासीय भवन से 80 लीटर तैयार देशी पाउच, 60 लीटर कच्च स्पिरिट, 15 किलो रैपर व एक सचेटिंग मशीन बरामद हुआ. इसकी पुष्टि अधीक्षक उत्पाद दीनबंधु ने की. उन्होंने बताया कि पकड़े गये दोनों कारोबारी रकटू सहनी का पुत्र है. रकटू को पिछले दिनों ही कार्रवाई में पकड़ कर जेल भेजा गया है.
जबकि उसका एक पुत्र मैनेजर सहनी अब तक फरार चल रहा है. 29 नवंबर को कार्रवाई में रकटू के घर से अवैध स्पिरिट सहित सचेटिंग मशीन जब्त की गयी थी. बावजूद महज दो दिनों में फिर से सारा सेटप लगा अवैध शराब बनाना शुरू कर दिया गया. कहा कि मामले में कारोबारी विजय सहनी व मैनेजर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में उत्पाद व सैप बल शामिल थे.