बिसातपट्टी में घर का ताला तोड़ पांच लाख की चोरी

गृहस्वामी परिवार के साथ गये थे गोपालगंज... मोतिहारी : पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर के बिसातपट्टी मोहल्ला में चोर फिर अपनी कारामात दिखा गये. मोहल्ला के मंजू चरण के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद, आभूषण सहित करीब पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:30 AM

गृहस्वामी परिवार के साथ गये थे गोपालगंज

मोतिहारी : पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शहर के बिसातपट्टी मोहल्ला में चोर फिर अपनी कारामात दिखा गये. मोहल्ला के मंजू चरण के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकद, आभूषण सहित करीब पांच लाख की संपत्ति गायब कर दी. गृहस्वामी का पूरा परिवार रिश्तेदारी में गया था.
वापस लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. उनके मेन गेट से लेकर सभी कमरों का चोरों ने ताला तोड़ डाला था. घर के अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था. गृहस्वामी ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की, लेकिन चोर गिरोह तक पहुंचने के लिए पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग नहीं मिला.
गृहस्वामी ने घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. गृहस्वामी मंजू चरण ने पुलिस को बताया है कि परिवार के साथ अपने दमाद के घर गोपालगंज गये हुए थे. सोमवार को गोपालगंज से वापस लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट से लेकर सभी कमरे का ताला टूटा हुआ है. गोदरेज व लकड़ी के आलमीरा का भी ताला भी टूटा था.
दोनों आलमरी में नकद सहित लाखों के जेवर रखा था, जो गायब था. उनके घर से चोरों ने 15 हजार नकद,सोने का हार,कान की बाली, सोने का चेन व लॉकेट, सोने की अंगूठी व कंगन, चांदी का पावजेब सहित अन्य समान चुरा लिया है.
यहां बताते चले कि चोरी की घटना से शहरवासी काफी परेशान हैं. लोगअपने घर में ताला बंद कर कही जाने में सोचने पर मजबूर हो जा रहे है कि वापस लौटने पर उनकों अपना घर व समान सुरक्षित मिलेगा या नहीं. लोगों की यह सोच पुलिस की नाकामी बताने के लिए काफी है.