पंप लूट मामले में दो हिरासत में, चल रही पूछताछ

कोटवा : थाना क्षेत्र के बंगरा नारायण हाइवे पेट्रौल पंप पर मंगलवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर नगदी लूट लिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इन दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:28 AM

कोटवा : थाना क्षेत्र के बंगरा नारायण हाइवे पेट्रौल पंप पर मंगलवार की रात बाइक सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर नगदी लूट लिया गया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इन दोनों के पास से पांच हजार नगद रुपये भी बरामद हुए है. मामले में दोनों से पूछताछ चल रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को पंप के मैनेजर मदन शर्मा ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि रात करीब नौ बजे काउंटर पर कैश मिला रहा था कि दो पल्सर बाइक पर सवार चार लोग तेल लेने पहुंचे. बाइक में तेल भरते वक्त नोजल मैन से नोजल छीनकर तेल इधर-उधर फेंकने लगे. इतने में दो अपराधी काउंटर पर पहुंच लूटपाट करने लगे.
विरोध करने पर हथियार के बट से माथे पर वार कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया. तब तक काउंटर में रखे 75 हजार रुपये लूट कर भागने में सफल रहे. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर कोटवा, केसरिया, डुमरियाघाट, पिपराकोठी थानों द्वारा अपराधी के धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी. इस दौरान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मननपुर व सिसवा पटना गांव से दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि अपराधी जल्द ही गिरफ्तार होंगे. बताया कि हिरासत में लिये गये लोगों से घटना का अहम सुराग मिल सकता है.
हर्ष व्यक्त: कोटवा . राजद के सुरेश प्रसाद यादव को जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कोटवा प्रखंड के दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त की है. हर्ष व्यक्त करनेवालों में सरोज कुमार यादव, करामत मियां, डाॅ विकास कुमार राम, हृरदयानंद प्रसाद यादव, फिरोज आलम सहित दर्जनों लोग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version