महिंद्रा का पुराना ट्रैक्टर लाइये और नया ले जाइये ऑफर
कंपनी ने योजना की शुरुआत की मोतिहारी : किसानों के लिए महिन्द्रा ने महाबचत एक्सचेंज धमका योजना की शुरुआत की है . जो निर्धारित अवधी के लिए है . कुमार एजेंसी बलुआ मोतिहारी के प्रापराइटर राम बिहारी पाण्डे ने बताया कि कोई भी पुराना ट्रैक्टर लाने पर नये ट्रैक्टर ग्राहक को नियमानुसर दिये जा रहे […]
कंपनी ने योजना की शुरुआत की
मोतिहारी : किसानों के लिए महिन्द्रा ने महाबचत एक्सचेंज धमका योजना की शुरुआत की है . जो निर्धारित अवधी के लिए है . कुमार एजेंसी बलुआ मोतिहारी के प्रापराइटर राम बिहारी पाण्डे ने बताया कि कोई भी पुराना ट्रैक्टर लाने पर नये ट्रैक्टर ग्राहक को नियमानुसर दिये जा रहे हैं. इसके अलावे मेगा सर्विस कैंप- स्पेयर पाटर्स पर 10 प्रतिशत की छूट भी निर्धारित है . उन्हाेंने कहा कि यह सुविधा कुमार एजेंसी के चकिया, अरेराज और मोतिहारी बलुआ से दी जा रही है . उन्होंने इसे इसे महिन्द्रा ट्रैक्टर हैपी न्यू ईयर ऑफर बताया है .