नशे में वाहन चलाया तो पहुंचेंगे हवालात

मोतिहारी : नया साल के अवसर पर नशापान कर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पिकनिक स्पॉट पर मौज-मस्ती के बीच लड़कियों से छेड़खानी करना भी मनचलों को महंगा पड़ेगा. इसके साथ ही नशा कर ड्राइविंग करते पकड़े गये तो पुरी रात हवालात में गुजारनी होगी. सेलिब्रेटियों के बिंदास मौज-मस्ती में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 5:32 AM

मोतिहारी : नया साल के अवसर पर नशापान कर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पिकनिक स्पॉट पर मौज-मस्ती के बीच लड़कियों से छेड़खानी करना भी मनचलों को महंगा पड़ेगा. इसके साथ ही नशा कर ड्राइविंग करते पकड़े गये तो पुरी रात हवालात में गुजारनी होगी. सेलिब्रेटियों के बिंदास मौज-मस्ती में खलल डालने वालें शरारती तत्व बक्शे नही जायेंगे.

इस बार पुलिस ने ऐसे मनचलों एवं बेवड़े पर पैनी नजर रखेगी. इसकों लेकर शहर से जुड़े तमाम पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. वहीं सड़कों पर मटरगस्ती करने वाले बाइकर्स ग्र्रुप भी पुलिस की नजर पर होगी. इसकों लेकर शहर में जगह-जगह टैफिक पुलिस को जांच में लगाया जायेगा.शराब की नशा कर वाहन चालाने वालों की ब्रिथ एनालाइजर से जांच होगी. जांच में नशा कर वाहन चलाने वाले को पुरी रात हवालात में गुजारना पड़ेगा.

पिकनिक स्पॉट पर रहेगी सुरक्षा: पिकनिक स्पॅाट पर सुरक्षा का पुरा ख्याल रखा जायेगा. इसको लेकर संबंधित थाना को अधिक भीड़ वाले पिकनिक स्पॉट पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वही शहर के चिन्हित पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी.
चलेगा वाहन जांच अभियान: दुर्घटना एवं अपराधिक घटनाओं की संभावनाओं को लेकर पुलिस सघन जांच अभियान चलायेगी. इस दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन जांच होगा. नशापान कर ड्राइविंग करने वालों पर तत्वरित कार्रवाई होगी.
उत्पाद टीम करेगी गश्त: जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने को उत्पाद पुलिस पुरी सक्रियता बरतेगी.
इसकों लेकर संबंधित उत्पाद अंचल क्षेत्र के सब अवर निरीक्षक को मुस्तैद रहने एवं निगेहबानी का निर्देश दिया गया है. वही जिला स्तर पर गस्त के लिए अलग-अलग दो मोबाइल टीम का गठन किया गया है. टीम सूचना के आधार पर संबंधित थाना से समन्वय स्थापित कर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करेगा.
क्या कहते है अधिकारी: पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात होगी. सड़कों पर गश्ती के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जायेगा.
जितेंद्र राणा
पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्रवाई को मोबाइल टीम का गठन किया गया है. देर रात तक दुकान खुला रखने वाले लाइसेंसियों पर भी कार्रवाई होगा.
केशव कुमार झा
उत्पाद अधीक्षक, पूर्वी चंपारण

Next Article

Exit mobile version