मोतिहारी/तुरकौलियाः थाना क्षेत्र के सेमरा मेला छपरा चौक के समीप राष्ट्रीय मुख्य मार्ग पर बुधवार की संख्या एक यात्री बस गड्ढे में जा पलटी. इस घटना में बस में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोग के सहयोग से इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. बस आलोक ट्रेवल्स की है जो सीवान से रक्सौल जा रही थी.
तुरकौलिया थाना के सेमरा बेला छपरा के पास एनएच पर जा रही बस से पीछे से आ रही दूसरी बस ओवर टेक करने लगी. इसी क्रम में उक्त बस के चालक ने संतुलन खो दिया. हालांकि उस समय बस की रफ्तार धीमी थी. बावजूद बस सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गयी. घटना में यात्री रक्सौल के रामेश्वर प्रसाद, रामगढ़वा के मिथिलेश पासवान, पप्पू कुमार, विनय कुमार, रविशंकर प्रसाद घायल हो गये. घायलों का इलाज तुरकौलिया पीएचसी में कराया जा रहा है. सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर लिया. घटना के बाद चालक व उप चालक फरार हो गये.