मजदूरी तो मिली नहीं आंखें भी गंवानी पड़ी
पिपराकोठीः थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव निवासी परवेज आलम ने अपने पड़ोसी के विरुद्ध स्थानीय थाने में अमानत में खयानत की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में परवेज ने अपने गांव के ही मुश्तकीम मियां एवं उसके पुत्र असगर आलम पर आरोप लगाया है कि उक्त दोनों नागालैंड में ठेकेदारी का काम करते हैं […]
पिपराकोठीः थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव निवासी परवेज आलम ने अपने पड़ोसी के विरुद्ध स्थानीय थाने में अमानत में खयानत की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में परवेज ने अपने गांव के ही मुश्तकीम मियां एवं उसके पुत्र असगर आलम पर आरोप लगाया है कि उक्त दोनों नागालैंड में ठेकेदारी का काम करते हैं और गांव के भोले-भाले युवकों को काम पर ले जाते हैं. इसी क्रम में मुश्तकीम का पुत्र असगर ने परवेज को काम दिलाने के बहाने नागालैंड ले गया.
जहां चंदन सिंह नामक व्यक्ति के यहां लेथ मशीन पर काम के लिए लगाया गया. कुछ माह बाद जब परवेज के पिता ने मजदूरी की मांग की तो असगर ने एकमुश्त राशि लेने की बात कह टाल दिया. कुछ दिन बाद कार्य करते वक्त दुर्घटना में परवेज की एक आंख चली गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. नागालैंड में उसका इलाज हुआ और उसे दस हजार रुपये देकर गांव भेज दिया गया.
यह वादा किया गया कि बाद में इलाज की सभी राशि भेज दी जायेगी. यहां परवेज का पीएमसीएच तक इलाज कराया गया, लेकिन आंख ठीक नहीं हुआ. बाद में सर में फंसे लोहे के टुकड़े को निकालने के लिए ऑपरेशन कराना पड़ा. इधर काफी प्रयास के बाद भी राशि नहीं मिलने पर परवेज ने लेथ मालिक से संपर्क किया तो मालिक ने बताया कि 75 हजार रुपये असगर के माध्यम से इलाज के लिए राशि दे चुका हूं. इसको लेकर परवेज ने काफी भाग दौड़ के बाद कोर्ट में परिवाद दायर किया. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.