15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहसी में पांच लाख की लेवी के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

मोतिहारीः जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने मेहसी से हार्डकोर नक्सली शंकर सहनी व सुरेंद्र सहनी को लेवी के पांच लाख रुपये के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सली मेहसी निवासी व पताही प्रखंड के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक विरेंद्र सिंह से पांच लाख रुपये लेवी वसूल कर शिवहर जेल में बंद नक्सली […]

मोतिहारीः जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने मेहसी से हार्डकोर नक्सली शंकर सहनी व सुरेंद्र सहनी को लेवी के पांच लाख रुपये के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों नक्सली मेहसी निवासी व पताही प्रखंड के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक विरेंद्र सिंह से पांच लाख रुपये लेवी वसूल कर शिवहर जेल में बंद नक्सली नेता लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर को पहुंचाने जा रहे थे.

शंकर राजेपुर व सुरेंद्र पताही जिहुली का रहने वाला है. दोनों को कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी विनय कुमार ने बताया कि विरेंद्र सिंह से शिवहर जेल में बंद हार्डकोर नक्सली लालबाबू उर्फ भास्कर संगठन के नाम पर छठ पूजा के समय से ही पांच लाख रुपये की लेवी मांग रहा था. श्री सिंह ने पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए लेवी देने के लिए लालबाबू से सौदा कर लिया. इसके अनुसार गुरुवार को नक्सली शंकर व सुरेंद्र लेवी के पैसा वसूलने श्री सिंह के

पास पहुंचे. पुलिस भी सादे लिबास में मेहसी में चारों तरफ फैल गयी. दोनों नक्सली को पांच लाख रुपये देकर श्री सिंह टाटा भिक्टा गाड़ी से नक्सली नेता लालबाबू से मिलने शिवहर के लिए रवाना हुए. इससे पहले एनएच-28 पर फिल्डिंग कर रही पुलिस की टीम ने लेवी की रकम के साथ दोनों नक्सली को दबोच लिया. छापेमारी टीम का नेतृत्व एएसपी अभियान संजय सिंह कर रहे थे. उनके साथ चकिया थानाध्यक्ष रवि कुमार, पीपरा के दिलीप कुमार, पीपराकोठी के रंजन कुमार, मेहसी के रामप्रमोद सिंह, पताही के अवधेश कुमार झा, फेनहारा के देवेंद्र पांडेय चकिया थाना के पीएसआइ राजू कुमार सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें