15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटर के छात्रावास से दो छात्र लापता

मोतिहारीः श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला स्थित चिल्ड्रेंस नॉलेज सेंटर के छात्रवास से एक साथ दो छात्र बुधवार से लापता हैं. उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ दोनों छात्रों के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कर छात्रों […]

मोतिहारीः श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला स्थित चिल्ड्रेंस नॉलेज सेंटर के छात्रवास से एक साथ दो छात्र बुधवार से लापता हैं. उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ दोनों छात्रों के परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को नगर थाना में आवेदन दिया है. पुलिस ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कर छात्रों की खोजबीन शुरू कर दी है.

एक छात्र घोड़ासहन के कोरैया गांव निवासी इंतेयाज का 12 वर्षीय पुत्र नासिर तथा दूसरा गोविंदगंज के जितवारपुर पीपरा गांव के महेंद्र प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र हिमांशु है. दोनों छठी कक्षा के छात्र हैं. स्कूल प्रबंधक अनिल प्रसाद द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार, हिमांशु व नासिर बुधवार को पढ़ाई करने के बाद शाम ने एकाएक गायब हो गये. दोनों को छात्रवास में खोजा गया, लेकिन उनका अता-पता नहीं चला. नासिर ने रात में एक मोबाइल नंबर से दिल्ली में रहने वाले अपने चाचा के पास फोन किया और कहा कि अब मैं दिल्ली में ही रह कर पढ़ाई करूंगा.

उसके बाद से उक्त मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहा है. परिजन अपने सगे संबंधियों के घर पर फोन कर दोनों के बारे में पता लगाया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि जिस नंबर से नासिर ने अपने चाचा के पास फोन किया है, उस नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है. उसके आधार पर खोजबीन की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें