15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के विरोध पर की पिटाई

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर में मोबाइल दुकान का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित करीब एक लाख का सामान गायब कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. चार की संख्या में आये चोर पिकअप व बोलेरो पर सवार थे. दुकान बासमनपुर के शत्रुघ्न राय की है. इस संबंध में श्री राय ने थाना […]

मोतिहारीः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बासमनपुर में मोबाइल दुकान का ताला तोड़ चोरों ने नकद सहित करीब एक लाख का सामान गायब कर दिया. घटना मंगलवार रात की है. चार की संख्या में आये चोर पिकअप व बोलेरो पर सवार थे. दुकान बासमनपुर के शत्रुघ्न राय की है. इस संबंध में श्री राय ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मंगलवार की रात पिकअप व बोलेरो दुकान के पास आकर रुका. गाड़ी चालू छोड़ रड लेकर चार युवक उतरे. रड से दुकान का ताला तोड़ चारों अंदर घुस गये. खटखट की आवाज सुन बगल में सो रहे चंद्रकिशोर की नींद खुल गयी. वह दुकान के पास पहुंच कर शोर मचाने लगा. उसकी आवाज सुनकर चारों चोर दुकान से बाहर निकले और रड से मार कर उसे घायल कर दिया. उसके बाद दुकान के अंदर से नोकिया कंपनी का पांच मोबाइल, लावा का एक मोबाइल, इनभटर सेट, लैपटॉप, 10 हजार नकद तथा बेसकीमती सामान रखा एक बक्सा गाड़ी पर लाद भाग निकले. थानाध्यक्ष शारदा प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.

दुकान में चोरी

पकड़ीदयाल . चोरों ने बीती रात्रि सहकारिता बैंक के सामने स्थित मोतिलाल भगत की दवा की दुकान से 35 हजार रुपये चोरी कर लिया. चोर दुकान की रौशनदान तोड़कर दुकान में दाखिल हुए. फिर गल्ला में रखे रुपये चोरी कर लिया. पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें