मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के बाल रघुनाथपुर स्थित आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सह एमएस मेमोरियल स्कूल के निर्देशक डा. सी बी सिंह , उनके परिजनों व आवास पर हुए हमले के खिलाफ आईएमए की रविवार को भी आपात बैठक हुई . आईएमए हाल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डा. डी.नाथ ने की और संचालन सचिव डा. विनोद पाण्डे ने किया .
बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार आज से चिकित्कों ने काला बिल्ला लगा कर काम करना शुरू किया. पुलिस अधीक्षक से हुई वार्ता को सराहनीय बताते हुए आईएमए के सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बुधवार तक कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तो उसी दिन यानी 6 जनवरी को शाम 5 बजे चिकित्सकों की समीक्षात्मक बैठक कर आगे की रणनति पर विचार किया जायेगा .
घटना की सूचना बिहार के शाखा को देने की जानकारी देते अध्यक्ष ने डा. डी नाथ ने बताया कि बैठक में आईएम के सभी सदस्यों ने भाग लिया . बैठक में उपस्थिस्त सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की .बैठक में डा. आशुतोष शरण, डा. सी बी सिंह, डा. अजय वर्मा, डा. जे एन प्रसाद, डा.दिलीप कुमार, डा. नीरज कुमार ,डा. आर के पी शाही, डा. हलधर, डा. राकेश कुमार, डा. चंन्द्रांशु कुमार, डा. ल कुमार, डा. रवि शंकर, डा. प्रभात प्रकाश,डा. सुनील कुमार, डा. सुधीर कुमार , डा. मुदिता जायसवाल, डा. आर के झा, डा. ज्योति झा, डा. ब्रजेश कुमार आदि ने भाग लिया.