जमीन विवाद में हुई मारपीट मांगी एक लाख रंगदारी

मोतिहारी : संग्रामपुर थाना अंतर्गत परसौना गांव में जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर रामप्रवेश सिंह, पिता यज्ञ नारायण सिंह व पुत्र अनिकेत कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. हमलवारों ने हथियार का भय दिखाते हुए जमीन छोड़ने की एवज में उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 2:22 AM

मोतिहारी : संग्रामपुर थाना अंतर्गत परसौना गांव में जमीन पर कब्जा का विरोध करने पर रामप्रवेश सिंह, पिता यज्ञ नारायण सिंह व पुत्र अनिकेत कुमार को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. हमलवारों ने हथियार का भय दिखाते हुए जमीन छोड़ने की एवज में उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर रामप्रवेश सिंह ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि रविवार को ग्रामीण प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रंजन कुमार सिंह, विरेश कुमार सिंह व भागीरथी देवी हरवे हथियार से लैस होकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे. सूचना मिलने पर जमीन पर पहुंच कर हमलोगों ने विरोध किया तो धारदार हथियार से मार घायल कर दिया. हथियार का भय दिखा कर कहा कि जमीन के एवज में एक लाख रुपये रंगदारी दो, वरना जान से मार देंगे.

Next Article

Exit mobile version