गांव की तकदीर बदलना चाहते हैं संजय

हरसिद्धि : यादवपुर पंचायत के दुधही गांव निवासी संजय कुमार प्राइवेट नौकरी छोड़कर मछली पालन के व्यवसाय से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे है. संजय ने बताया कि लुधियाना स्वेटर कंपनी में कंप्यूटर से स्वेटर बनाते थे, जिसमें 15-20 हजार तक की कमाई होती थी. उसे छोड़कर वे अपने परिवार के साथ अपने ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 4:34 AM

हरसिद्धि : यादवपुर पंचायत के दुधही गांव निवासी संजय कुमार प्राइवेट नौकरी छोड़कर मछली पालन के व्यवसाय से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे है. संजय ने बताया कि लुधियाना स्वेटर कंपनी में कंप्यूटर से स्वेटर बनाते थे, जिसमें 15-20 हजार तक की कमाई होती थी. उसे छोड़कर वे अपने परिवार के साथ अपने ही गांव में अपने एक एकड़ के पोखर में मछली का व्यवसाय करने लगे. उन्होंने प्रथम बार मछली की कई प्रजातियां को अपने पोखर में डाला.

जानकारी के अभाव में वे अच्छी कमाई किया. उन्होंने बताया कि अगर सरकार हमकों कुछ मदद करती है तो उससे अच्छा पैसा कमा सकते है. संजय तीन भाइयों में सबसे छोटे है. संजय इस काम में आगे बढ़ना चाहते है. उनके पास समुचित साधन का अभाव है. समुचित साधन उपलब्ध हो जाने पर वे अपने गांव की तकदीर बदलना चाहते है.

लुधियाना में रहकर वे बहुत आर्थिक तंजी को झेलते थे. लेकिन जब वे बाहर से घर आये तो कुछ दिन इधर-उधर भटके. अपने पोखर की सफाई कराया. बगल में अपने पड़ोसी के पोखर को पांच वर्ष के लिए लीज पर लिया और मछली उत्पादन का कार्य शुरू किया. वे मछली का बीज बनाकर बेचते है.

Next Article

Exit mobile version