भाजपा नेता हराधन समेत 6 को जमानत

घाटशिला : घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद की अदालत ने मंगलवार को गालूडीह उपद्रव कांड में भाजपा नेता हराधन सिंह समेत छह आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली. घाटशिला उपकारा में बंद दो आरोपियों विश्वजीत पंडा और झंटू राय की जमानत याचिका कोर्ट ने 4 जनवरी को ही मंजूर कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 8:18 AM

घाटशिला : घाटशिला के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद की अदालत ने मंगलवार को गालूडीह उपद्रव कांड में भाजपा नेता हराधन सिंह समेत छह आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर कर ली. घाटशिला उपकारा में बंद दो आरोपियों विश्वजीत पंडा और झंटू राय की जमानत याचिका कोर्ट ने 4 जनवरी को ही मंजूर कर ली थी. मगर दोनों आरोपियों ने मंगलवार को बेल बॉन्ड भरा.

चार आरोपियों का आत्मसमर्पण. प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद की अदालत में मंगलवार को भाजपा नेता हराधन सिंह, चंदन गिरी, राजेश साह और प्रकाश महतो ने आत्मसमर्पण कर दिया और अपनी जमानत की अरजी दाखिल की. इसे मंजूर कर ली गयी. सभी आरोपियों की ओर से पैरवी अधिवक्ता बलवीर सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने की. इस संंबंध में थाना में आजाद बस्ती के कालीपद बेरा के बयान पर भादवि की धारा 147, 148, 427, 323, 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version