साजिश के तहत डॉक्टर पर हुआ हमला: महाचंद्र
मोतिहारी : मोतिहारी के प्रसिद्धि चिकित्सक डाॅ सीबी सिंह पर एक साजिश के तहत हमला हुआ था और उनकी जान लेने की भरपूर कोशिश की गयी थी. डाॅ सिंह साफ छवि के व्यक्ति हैं और उन्होंने अपनी रक्षा के लिए हवाई फायरिंग की थी.उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार […]
मोतिहारी : मोतिहारी के प्रसिद्धि चिकित्सक डाॅ सीबी सिंह पर एक साजिश के तहत हमला हुआ था और उनकी जान लेने की भरपूर कोशिश की गयी थी.
डाॅ सिंह साफ छवि के व्यक्ति हैं और उन्होंने अपनी रक्षा के लिए हवाई फायरिंग की थी.उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में आहूत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही.उन्होंने कहा कि प्रशासन को बिना कोई शर्त अंगरक्षक व आर्म्स को वापस कर देना चाहिए ताकि चिकित्सक समाज का मनोबल न टूटे.
इस घटना को कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को इस मुद्ग पर गंभीरता से लेनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. डीजीपी से इस मुद्दे पर मिलने की बात कही और बताया कि अपराधिक घटनाएं तो पूरे बिहार में बढ गयी है लेकिन मोतिहारी के चिकित्सक की घटना अलग है.
प्रशासन व सरकार आत्मरक्षार्थ के साथ-साथ जानमाल की रक्षा के लिए आर्म्स का लाइसेंस देती है और उन्होंने हालात को देखते हुए हवाई फायंरिग की थी.पुलिस समय पर सूचना के बावजूद नहीं पहुंची और इस मामले को गंभीरता से नहीं ली. दोषी चिन्हित हो और उसपर शीघ्र कार्रवाई हो, इसके लिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. मौके पर रत्नेश्वरी शर्मा, प्रभाकर शर्मा, अखिलेश यादव, हिरा लाल यादव, मधुरेन्द्र कुश्वाहा, बब्लू ठाकुर,कौशल ठाकुर व सचिन कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.