अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी धराये

मोतिहारी : जिला उत्पाद टीम ने पहाड़पुर थाना के कमाल पीपरा गदीयानी पुल के समीप से गुरुवार को अवैध स्पीरिट के साथ बाइक सवार दो कारोबारियों को धर दबोचा है. जबकि एक अन्य कारोबारी 70 लीटर अवैध स्पीरिट फेंक भागने में सफल रहा. पकड़ा गया कारोबारी संजय राम व राजेश कुमार है. वह कमाल पीपरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 3:19 AM

मोतिहारी : जिला उत्पाद टीम ने पहाड़पुर थाना के कमाल पीपरा गदीयानी पुल के समीप से गुरुवार को अवैध स्पीरिट के साथ बाइक सवार दो कारोबारियों को धर दबोचा है. जबकि एक अन्य कारोबारी 70 लीटर अवैध स्पीरिट फेंक भागने में सफल रहा. पकड़ा गया कारोबारी संजय राम व राजेश कुमार है. वह कमाल पीपरा का रहने वाला है. उसके पास से 35 लीटर स्पीरिट व हीरो होंडा स्पलेंडर बीआर 22 ई 3141 नंबर का बाइक जब्त किया गया है.

इसकी पुष्टि अधीक्षक उत्पाद केशव कुमार झा ने की. बताया कि मामले में गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है. वही कार्रवाई के दौरान स्पीरिट छोड़ भागने वाले कारोबारी की पहचान कर ली गयी है. वह कमालपुर गदियानी निवासी विरेंद्र राम है. विरेंद्र के विरुद्ध मामले में अभियोग दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में उत्पाद सब इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार, राजकुमार सहित अन्य बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version