प्रोफेसर के बैंक एकाउंट से 30 हजार उड़ाया
मोतिहारी : शहर के एसएनएस कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह साइबर क्राइम के शिकार हो गये.उनके एसबीआइ के बैंक एकाउंट से बदमाशों ने अवैध ढंग से 30 हजार रुपये की निकासी कर ली.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal […]
मोतिहारी : शहर के एसएनएस कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर पुरुषोत्तम सिंह साइबर क्राइम के शिकार हो गये.उनके एसबीआइ के बैंक एकाउंट से बदमाशों ने अवैध ढंग से 30 हजार रुपये की निकासी कर ली.
श्री सिंह गांधी नगर रमना मुहल्ला के रहने वाले है. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर 8298969779 से फोन आया. मोबाइल रिसिव करते ही फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं स्टेट बैंक से बोल रहा हूं. आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो चुका है.
एटीएम का पीन कोर्ड बताये, ताकि आपका एटीएम चालू किया जा सके. श्री सिंह उसके झांसा में आकर अपने एटीएम कार्ड का पीन कोर्ड बता दिया, उसके कुछ घंटों बाद उनके मोबाइल पर 30 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया.
नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.