नवीनतम प्रावधानों की दी जानकारी
मोतिहारीः मानवाधिकार से संबंधित मामलों का त्वरित संज्ञान ले व पीड़ित की हर संभव में सहायता करे. उक्त बातें जिलाधिकारी श्रीधर सी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में आयोजित मानव व्यापार विरोधी कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. कार्यशाला में मानव व्यापार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर […]
मोतिहारीः मानवाधिकार से संबंधित मामलों का त्वरित संज्ञान ले व पीड़ित की हर संभव में सहायता करे. उक्त बातें जिलाधिकारी श्रीधर सी ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वाधान में आयोजित मानव व्यापार विरोधी कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही. कार्यशाला में मानव व्यापार से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
कार्यशाला में डीएम ने आइटीपीए एक्ट एवं अन्य मानव व्यापार निरोधी नवीनतम प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान जिलाधिकारी श्री सी ने उपस्थित पदाधिकारियों व एनजीओ के प्रतिनिधियों को अवैध महिला मानव व्यापार के उन्मूलन के लिए चल रहे उज्जवला परियोजना के बारे में गहन प्रशिक्षण दिया. इसके बाद डीएम श्री सी, किशोर न्याय परिषद की सदस्य ममता रानी वर्मा व बाल कल्याण समिती की संगीता सिन्हा द्वारा संयुक्त रुप से उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को मानव व्यापार विरोधी विभिन्न धाराओं व सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी गई. डीएम श्री सी. ने कहा कि कई बार अपराधी अपनी उम्र छूपाकर कानूनी शिकंजे से बच जाते हैं.
ऐसे मामलो में पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतनी चाहिए.अपराधी के उम्र का सत्यापन कर ही अग्रेतर कार्रवाइ करें. कार्यशाला में मौजूद सीआरपीएफ के सहायक कमांडेन्ट संजीत पाण्डेय ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे मानव व्यापार विरोधी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला के अंत में डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों को मानव व्यापार के उन्मूलन की दिशा में तत्परता से काम करने का संदेश दिया. कार्यशाला में राज्य स्तरीय विभागीय कोआर्डिनेटर संजय सिन्हा, मो कादरी, अपर समाहर्ता भरत कुमार दूबे, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी अजय कुमार, डीपीओ प्रवीण कुमार, कल्याण पदाधिकारी सुनील वर्मा, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता अमित कुमार, सदर एसडीओ आलोक रंजन घोष, कल्याण पदाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा, प्रयास एनजीओ के विजय कुमार सहित जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी, इंस्पेक्टर व एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.