15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या में दो महिला सहित छह नामजद

मोतिहारीः शहर के अमलापट्टी मुहल्ला में सोमवार की रात छात्र राकेश रौशन की चाकू घोंप की गयी हत्या के मामले में दो महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में विक्रम कुमार व उसकी पत्नी सोनी देवी, रमेश प्रसाद व उसकी पत्नी पूर्णिमा देवी, प्रकाश कुमार […]

मोतिहारीः शहर के अमलापट्टी मुहल्ला में सोमवार की रात छात्र राकेश रौशन की चाकू घोंप की गयी हत्या के मामले में दो महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में विक्रम कुमार व उसकी पत्नी सोनी देवी, रमेश प्रसाद व उसकी पत्नी पूर्णिमा देवी, प्रकाश कुमार व राजू नामक व्यक्ति को आरोपित किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी पूर्णिमा व सोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि रमेश, विक्रम, प्रकाश व राजू फरार है. चारों फरार आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

बबीता ने दर्ज करायी प्राथमिकी

हत्याकांड में मृतक की मौसी बबिता देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुआ है, दर्ज प्राथमिकी के अनुसार छौड़ादानो के कृष्णा प्रसाद का पुत्र राकेश रौशन उर्फ रौशन पढ़ने के लिए अमलापट्टी मुहल्ला में संजय कुमार के मकान में किराया पर रहता था. सोमवार की रात करीब 7.30 बजे विक्रम कुमार, रमेश प्रसाद व दोनों की पत्नी तथा प्रकाश कुमार घर में घुसकर राकेश रौशन को पीटना शुरू कर दिये. इसी बीच विक्रम ने उसके सर, पेट व सीना में ताबड़तोड़ चाकू घोंप घायल कर दिया. उसे बचाने गयी किरण देवी, दीपक कुमार व आलोक कुमार को भी पीट कर घायल कर दिया.

बबीता के पति से लूटा 68 हजार रुपये

चाकू लगने के बाद घायल राकेश रौशन को उसके मौसा मुन्ना कुमार इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जा रहे थे. उसी वक्त बीच रास्ते में उन्हें राजू नामक एक युवक घेर लिया और पॉकेट से 68 हजार पांच सौ रुपये नकद तथा घायल के पॉकेट से मोबाइल लूट लिया. इस बात का जिक्र दर्ज प्राथमिकी में की गयी है. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामति ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्रेम प्रसंग हो सकता है हत्या का कारण

पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार व आरोपी रिश्तेदार है. दोनों गिरफ्तार महिला रिश्ते में मृतक की भाभी लगती है. अब तक के अनुसंधान में प्रेम प्रसंग में हत्या होने की बात सामने आयी है. नगर इंस्पेक्टर का कहना है कि कुछ और बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें