अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का रामकुमार गिरफ्तार

घोड़ासहन : घोड़ासहन शहर में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का उद्भेदन कर घोड़ासहन पुलिस ने कथित चोर सरगना राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरी सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत श्वरकी माधोपुर गांव निवासी सीताराम राय का पुत्र बताया गया है. जिसकी गिरफ्तारी बुधवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:05 AM

घोड़ासहन : घोड़ासहन शहर में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का उद्भेदन कर घोड़ासहन पुलिस ने कथित चोर सरगना राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोरी सीमा पार नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत श्वरकी माधोपुर गांव निवासी सीताराम राय का पुत्र बताया गया है.

जिसकी गिरफ्तारी बुधवार की देर रात घोड़ासहन बाजार से गश्ती के दौरान की गयी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुष्टि करते बताया कि गिरफ्तार चोर ने विगत 30 दिसंबर की रात चौधरी मार्केट स्थित रवि जायसवाल के किराना दुकान समेत अन्य दुकानों की चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वही अपने गिरोह के सक्रिय सदस्यों के नामों का भी खुलासा किया है. कुछ नेपाल के चोरों का नाम शामिल है पुलिस इसे गोपनीय रख छापेमारी तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version