महिला से छीना 10 हजार

झपटमार गिरोह का आतंक लोगों ने खदेड़ा तो बदमाश बाइक छोड़ हुआ फरार पुलिस ने पहुंच जब्त की बदमाश की आपाची बाइक एटीएम से पैसा निकाल सड़क पार कर रही थी महिला दिन दहाड़े बदमाश ने महिला से झपट्टा मार छीना पैसा मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक के पास बाइक सवार झपटमार गिरोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 4:06 AM

झपटमार गिरोह का आतंक

लोगों ने खदेड़ा तो बदमाश बाइक छोड़ हुआ फरार
पुलिस ने पहुंच जब्त की बदमाश की आपाची बाइक
एटीएम से पैसा निकाल सड़क पार कर रही थी महिला
दिन दहाड़े बदमाश ने महिला से झपट्टा मार छीना पैसा
मोतिहारी : शहर के जानपुल चौक के पास बाइक सवार झपटमार गिरोह के बदमाश ने एक महिला से 10 हजार रुपये छीन लिया. घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास की है.
महिला ने शोर मचाया तो पैसा झपट भाग रहे बदमाश को लोगों ने खदेड़ना शुरू किया. इस दौरान बदमाश अपनी आपाची बाइक छोड़ कर पैदल फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश की आपाची बाइक को जब्त कर लिया. आपाची बाइक का नंबर बीआर 06एचजे/9501 है.
पुलिस को संदेह है कि बाइक चोरी की है. घटना को लेकर बंजरिया थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी नजीम आलम की पत्नी मेहरून नेशा ने नगर थाना में आवेदन देकर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पैसा निकालने के लिए घर से जानपुल चौक स्थित एक्सीस बैंक के एटीएम आयी थी.
एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल कर जैसे ही बाहर निकली कि आपाची बाइक सवार एक युवक तेजी से आया और झपट्टा मार कर हाथ से पैसा छीन फरार हो गया. चोर-चोर का शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाश को खदेड़ना शुरू किया.
इस दौरान जानपुल चौक के पास जाम में बदमाश की बाइक फंस गयी. वह अपनी बाइक छोड़ पैदल भाग निकला. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. झपटमार गिरोह के बदमाशों की खोज में छापेमारी की जा रही है.
इधर नाका दो के प्रभारी सज्जाद गद्दी ने कहा कि बाइक का सत्यापन किया जा रहा है.यहां बताते चले कि शहर में बाइक चोरी व झपटमारी की घटना काफी बढ गयी है.झपटमार गिरोह के आतंक से शहरवासी काफी परेशान है. सड़क पर मोबाइल लेकर चलना भी दूभर हो गया है, क्योंकि झपटमार राह चलते लोगों से मोबाइल भी छीन रहे है.

Next Article

Exit mobile version