114 करोड़ रुपये होंगे खर्च

मोतिहारीः आउटपुट परफॉरमेंस वेस्ट एसेस मेंटेनेंस वर्क कांट्रेक्ट (ओपीआरएमसी) के तीन पैकेज का उद्घाटन वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया. पटना से उन्होंने अररिया पथ का उद्घाटन कर पूरे बिहार की योजनाओं का उद्घाटन किया. जिले के तीन पैकेज में क्रमश: 15, 9 व 15 सड़क योजनाएं इनमें सम्मिलित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 5:06 AM

मोतिहारीः आउटपुट परफॉरमेंस वेस्ट एसेस मेंटेनेंस वर्क कांट्रेक्ट (ओपीआरएमसी) के तीन पैकेज का उद्घाटन वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को किया. पटना से उन्होंने अररिया पथ का उद्घाटन कर पूरे बिहार की योजनाओं का उद्घाटन किया. जिले के तीन पैकेज में क्रमश: 15, 9 व 15 सड़क योजनाएं इनमें सम्मिलित है. जिनकी कुल लंबाई 345 किलोमीटर है.

उक्त योजनाओं में 114 करोड़ की लागत आयेगी. पैकेज नंबर तीन में बरियारपुर लिंक रोड मेन सर्विस रोड, रूलही रोड, आर्य समाज मंदिर रोड, एप्रोच रोड, लेक रोड, एमएस कॉलेज सिंघिया गुमटी रोड, मीना बाजार पटेल चौक रोड, देवराहा बाबा चौक कुवारी देवी चौक रोड, चिंताहा बैरिया रोड, ढाका-घोडासहन रोड, पुरनहिया-झरोखर रोड, पंचपकड़ी-गुरहनवा रोड, मोतिहारी-ढाका-बेलवाघाट रोड, भंडार-भकुरहिया रोड शामिल है. वहीं पैकेज नंबर चार में सुगौली पीपरापटी रोड, मोधोपुर बहुरूपिया रोड, सुगौली बाइपास रोड़, नारीगीर चंपापुर-आदापुर रोड, बरवाघाट-छौडादानो रोड, छपवा-हरसिद्धि सेवराहा रोड, बलहा मलाही रोड शामिल है.

जबकि पैकेज पांच में मधुबनी घाट रोड, मधु छपरा लिंक रोड, लाल बेगिया रोड, चकिया सत्तरघाट रोड, शितलपुर-पीपराखेम रोड, चकिया-मधुरापुर रोड, चकिया लिंक रोड, मेहसी लिंक रोड, पीपरा लिंक रोड, मधुआवर लिंक रोड, चकिया मधुबन रोड, पकडीदयाल-सिरहा-मधुबन-मीनापुर रोड, सिरौना पताही रोड, फाजिलपुर-मोलनापुर रोड एवं मधुबन डाक बंगला मेला बाजार रोड शामिल है. वीडियों कांफ्रेंसिंग के दौरान विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य उच्चाधिकारी मुख्यमंत्री के साथ थे. वहीं कार्यपालक अभियंता लक्ष्मीकांत पटेल, सहायक अभियंता भारत भूषण, मुनी सरवा श्री, लेखपाल पीके कर्ण सहित संवेदक ऋृषि विल्डर्स के प्रबंध निदेशक ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version