13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सफाई कर्मियों पर गाज

मोतिहारीः शहर की साफ -सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर नप प्रशासन ने सफाई कर्मियों पर नकेल कसना शुरूकर दिया है. बुधवार को नप कार्यालय में उप मुख्य पार्षद मोहब्बूल हक की अध्यक्षता में सफाई की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें अनियमितता को लेकर चार कर्मियों पर गाज गिरा. कार्य के प्रति लापरवाही बरते […]

मोतिहारीः शहर की साफ -सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने को लेकर नप प्रशासन ने सफाई कर्मियों पर नकेल कसना शुरूकर दिया है. बुधवार को नप कार्यालय में उप मुख्य पार्षद मोहब्बूल हक की अध्यक्षता में सफाई की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें अनियमितता को लेकर चार कर्मियों पर गाज गिरा. कार्य के प्रति लापरवाही बरते के आरोप में सफाई कर्मी सुरेश राम व भुपेन्द्र सिंह को निलंबित किया गया.

वहीं ड्रेस कोड नियम का अनुपालन नहीं करने के मामले में जमादार सुरेश कुमार एवं संतोष कुमार से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी. बैठक में सभी जमादारों से सफाई की स्थिति की जानकारी ली गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया. नियमित साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए झाड़ू लगाने वाले सफाई कर्मियों को डायरी निर्गत करने का निर्देश सभी जमादारों को दिया गया. निर्देश दिया गया कि सफाई कर्मी जारी डायरी पर उक्त मुहल्लेवासी एवं पार्षद से प्रति दिन रिपोर्ट अंकित करायेंगे.

जिसके आधार पर उक्त सफाई कर्मी की हाजरी बनेगी. सभी जमादारों को सफाई के अलावे सड़क अतिक्रमण, वाडरे में लगे वेपर बल्ब एवं बिना नक्शा स्वीकृती लिये बनाये जा रहे मकानों पर भी नजर रखने का टास्क दिया गया. उप मख्य पार्षद श्री हक ने सभी जमादारों को हिदायत देते हुए कहा कि सफाई में कोताही बरदास्त नहीं की जायेगी. साफ सफाई से संबंधित शिकायत मिली तो जमादार के साथ साथ सफाई निरीक्षक भी नपेंगे. मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद सिंह, सीटी मैनेजर अभ्या प्रिया सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें