18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरफ्तार बाइक चोरों का नेपाल के बदमाशों से है कनेक्शन

नेपाल में बेच चुके हैं चोरी की तीन बाइक पुलकित नेपाल ले जाता था बाइक बेचने छह महीना पहले बना था संगठित गिरोह शुभम व सौरभ ने मिल बनाया था गिरोह इंगलिश मििडयम स्कूल के छात्र हैं सभी मोतिहारी : नगर व छतौनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार सरगना शुभम कुमार ने बाइक चोरी […]

नेपाल में बेच चुके हैं चोरी की तीन बाइक

पुलकित नेपाल ले जाता था बाइक बेचने
छह महीना पहले बना था संगठित गिरोह
शुभम व सौरभ ने मिल बनाया था गिरोह
इंगलिश मििडयम स्कूल के छात्र हैं सभी
मोतिहारी : नगर व छतौनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार सरगना शुभम कुमार ने बाइक चोरी करने के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा था. उसके गिरोह में जितने लड़के है, सभी शहर के एक प्रतिष्ठित इंगलिश स्कूल के नौवीं क्लास के छात्र है.
शुभम ने अपने क्लास के वैसें लड़कों गिरोह में शामिल किया था, जो पैसों के लालची थे. उनका पढाई-लिखाई से कोई वास्ता नहीं था. शुभम ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि छह महिना पहले कोचिंग से पढाई कर निकला तो अपने दोस्त बंजरिया अम्बिका नगर के सौरभ कुमार के साथ मिलकर बाइक चोरी करने का प्लान बनाया. दोनों को अय्यासी व मौज-मस्ती के लिए पैसों की जरूरत थी. दोनों ने मिलकर सबसे पहले एमएस कॉलेज गेट से स्पलेंडर बाइक की चोरी की, उसके बाद बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बदल कर घुमने लगे.
दोनों को बाइक से स्कूल आते-जाते देख कर दोस्तों ने पूछा कि बाइक कहा से आयी है. शुभम ने उनको सच-सच बताते हुए कहा कि तुम लोगों के पास भी बाइक हो सकती है, तुम लोग सिर्फ मेरे साथ रहो. लालच में आकर दुर्गेश कुमार, पुलकित कुमार,भारत भूषण,राहूल व अमुल कुमार पांडेय ने उसके साथ मिलकर बाइक चोरी करने में साथ देने लगा. एलआइसी कार्यालय के बगल में राजपली हॉस्पिटल से स्पलेंडर बाइक शुभम व राहूल ने मिलकर चुराया, जिसे आदापुर कचुरवारी का रहने वाला पुलकित अपने घर ले गया, उसके बाद नेपाल लेकर एक व्यक्ति से 10 हजार में बाइक बेच दी.
शुभम के स्वीकारोक्ति बयान से साबित हो गया है कि इस गिरोह का तार नेपाल के बदमाशों से भी जुड़ा है. दिसंबर महिना में एलआइसी कार्यालय से चुराया गया हीरो ग्लैमर व बजाज प्लसर बाइक भी पुलकित ने नेपाल ले जाकर 15-15 हजार रुपये में बेचा है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शुभम सहित उसके छह साथियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार सभी लड़के को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बाइक चोरी में गिरफ्तार अमुल कुमार पांडेय ने मलाही ममरखा गांव के अपने रिश्तेदार दवा व्यवसायी बिक्रांत पांडेय से छुठ बोलकर चोरी की सीबीजेड बाइक 11 हजार में बेच दिया था. उसने कहा था कि बाइक उसके दोस्त की है. उसकी बातों में आकर बिक्रांत ने सात हजार रुपये देकर बाइक खरीद लिया. कागजात ट्रांसफर कराने पर चार हजार रुपये देने की बात हुई थी. अमुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बिक्रांत के घर छापेमारी कर चोरी की बाइक बरामद कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel