शिक्षा के साथ कौशल विकास जरूरी

मोतिहारीः मदरसा अंजुमन इसलामियां मोतिहारी के तत्वावधान में गुरुवार को तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मदरसा अंजुमन के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीधर सी के द्वारा किया गया. मौके पर श्रीधर सी ने कहा कि सभी समुदायों के तरक्की के बिना देश के समग्र विकास का सपना अधूरा है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 4:25 AM

मोतिहारीः मदरसा अंजुमन इसलामियां मोतिहारी के तत्वावधान में गुरुवार को तालिमी बेदारी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. मदरसा अंजुमन के परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीधर सी के द्वारा किया गया. मौके पर श्रीधर सी ने कहा कि सभी समुदायों के तरक्की के बिना देश के समग्र विकास का सपना अधूरा है.

उन्होंने कहा अल्पसंख्यक ने रोजगार नौजवानों को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए उन्होंने शिक्षा के साथ कौशल विकास करना आवश्यक है. इस के लिये सरकार द्वारा ड्रेस डिजाइनिंग, कंप्यूटिरिंग आदि व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी जब तक रहेगी असामाजिक तत्व अपने उद्देश्य के लिये नौजवान का दिगभ्रमित कर इस्तेमाल करतें रहेंगे. नई पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए रोजगार का अवसर का बढ़ावा देना अवश्य है. उन्होंने कहा कि जिले का मदरसा व मकतब का रजिस्ट्रेशन शिक्षा के अधिकार को अधिनियम के तहत किया जाएगा, ताकि इन शिक्षण संस्थानों में भी भूमि उपलब्ध है. उन्हें संसाधन उपलब्ध कराने की सरकारी योजनाएं है.

इसके लिए एमएसडीपी योजना के तहत उन्होंने ने मदरसा ेसे प्रस्ताव भी मांगा है. इस अवसर पर मदरसा अंजुमन इस्लामिया प्राथमिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा समुचित करने के लिये कम्प्यूटर केंद्र का शुभ आरंभ जिलाधिकारी द्वारा दिया गया. कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डा परवेज अजीज ने कहा मदरसा के पाठ्यक्रम में तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा को शामिल करना समय की जरूरत है. इस लिए आगामी सत्र 2014-15 से इलेक्ट्रीशियन और पलम्बरिंग का कोर्स आरंभ किया जा रहा है. इस मौके पर एसडीओ सदर आलोक रंजन घोष ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिये शिक्षा के अतिरिक्त कोई तुल्य नहीं है. इस अवसर पर कार्यक्रम के संरक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विनोदानंद झा, प्रशिझू आइएएस श्री अमित कुमार एवं इस कार्यक्रम के अध्यक्षता विनोदानंद झा ने किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य अदालत हुसैन, मो अबुल कासिम, अब्दूल वहाब, प्रो अरूण कुमार, डा मो खुर्शिद अजीज, धर्मवीर प्रसाद, सत्या शरण यादव, प्रोफेसर नसीम अहमद, शकिल सिद्दीकी आदि है.

Next Article

Exit mobile version