15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौवीं की छात्राओं को मिलेगा 5300

मोतिहारीः जिले के उच्च विद्यालयों में 75 प्रतिशत या इससे अधिक उपस्थिति वाले छात्राओं को इस माह 5300 रुपये मिलेंगे. 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को ही मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना व छात्रवृत्ति योजना की राशि प्राप्त होगी. इन तीनों योजनाओं से उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को 5300 की राशि प्राप्त होगी.इसकी […]

मोतिहारीः जिले के उच्च विद्यालयों में 75 प्रतिशत या इससे अधिक उपस्थिति वाले छात्राओं को इस माह 5300 रुपये मिलेंगे. 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को ही मुख्यमंत्री साइकिल योजना, पोशाक योजना व छात्रवृत्ति योजना की राशि प्राप्त होगी. इन तीनों योजनाओं से उच्च विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को 5300 की राशि प्राप्त होगी.इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा ने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 2500, पोशाक राशि के रूप में 1000 तथा छात्रवृत्ति मद में 1800 रुपये प्राप्त होंगे. वहीं, वर्ग 10 में पढ़ने वाली छात्राओं को पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि मिलेगी.

59 हजार 190 विद्यार्थी को मिलेगी साइकिल राशि

जिले के उच्च विद्यालयों के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 59 हजार 190 छात्र-छात्राओं की साइकिल राशि डीपीओ कार्यालय द्वारा उपआवंटीत कर दी गई है. इसमें सामान्य वर्ग के 25771 छात्रों को साइकिल राशि दी जानी है. वहीं, 26715 सामान्य वर्ग के छात्राओं को साइकिल राशि दी जाएगी. अनुसूचित जाति जनजाति के3437 तथा अनुसूचित जाति के 3267 छात्राओं को साइकिल राशि दी जायेगी.

43 हजार 322 छात्राओं को मिलेगी पोशाक राशि

वर्ग नव से 12वीं तक के 43322 छात्राओं को पोशाक योजना की राशि 1000 के दर से डीपीओ कार्यालय द्वारा उपआवंटित कर दी गई है. वर्ग नव एवं दस में पढ़ने वाली 33 हजार 873 छात्रओं तथा 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाली 9449 छात्राओं के लिए राशि भेजी जा चुकी है. मुख्यमंत्री पोशाक योजना में 64295 छात्राओं के विरुद्ध 43322 छात्राओं के लिए डीपीओ कार्यालय को आवंटन प्राप्त हुआ है.

1834 छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2013 आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण सामान्य व वीसी टू वर्ग के 1834 छात्राओं को दस-दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए डीपीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि सामान्य वर्ग के 867 व वीसी टू के 967 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है.

छात्रवृत्ति राशि होगी वितरित

जिले के अन्य विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी छात्रओं को छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी. वहीं, सामान्य वर्ग के छात्रों को छोड़ अन्य वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति राशि दी जानी है. छात्रवृत्ति मद में सभी छात्राओं को 1800 की दर से छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी.

राशि वितरण पर रोक

मोतिहारीः संस्कृत उच्च विद्यालय नारायण के छात्रों को मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि नहीं मिलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद झा ने राशि वितरण पर रोक लगा दी है. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ श्री झा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इस विद्यालय में ऐसे छात्र नामांकित हैं, जिनका नामांकन दूसरे विद्यालयों में भी है. जांच करायी गयी तो 15 छात्र ऐसे मिले जिनका नामांकन उच्च विद्यालय जिहुली में भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें