पत्नी ने मायके वालों के साथ पति को पीटा

मोतिहारीः शहर के धर्म समाज चौक के पास एक महिला ने मायके वालों के साथ मिल कर पति विजय पटेल को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. यही नहीं, उसके पॉकेट से सात हजार रुपये भी निकाल लिया. विजय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने घटना के विरुद्ध नगर थाना में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 4:50 AM

मोतिहारीः शहर के धर्म समाज चौक के पास एक महिला ने मायके वालों के साथ मिल कर पति विजय पटेल को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. यही नहीं, उसके पॉकेट से सात हजार रुपये भी निकाल लिया. विजय का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने घटना के विरुद्ध नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें पत्नी गुड्डी देवी के अलावे सुनील पटेल, बबलू पटेल व गायत्री देवी को आरोपित किया गया है.

नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विजय पटेल चकिया के रानीगंज मुहल्ला का रहने वाला है. उसका पत्नी के साथ करीब पांच वर्षों से संबंध खराब है. इस कारण दोनों अलग-अलग रहते हैं. विजय पिछले तीन महीना से चिकपट्टी मुहल्ला में अपनी बहन के घर पर रह कर ठेकेदार गंभीरा पटेल के साथ बावरची का काम कर रहा है, जबकि पत्नी भी उसी मुहल्ला में अपने मायके में रहती है. विजय गुरुवार को गंभीरा पटेल से मजदूरी का सात हजार रुपये लेकर अपने एक परिचित से मिलने जा रहा था. इसी बीच पत्नी व ससुराल के अन्य लोग धर्मसमाच चौक गौशाला के पास उसे घेर पिटना शुरू कर दिया. साथ ही पॉकेट से नकदी निकाल ली.

हल्ला सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर आये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर गांव से दहेज प्रताड़ना के आरोपी पति प्रमोद सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रमोद सहनी की पत्नी किरण देवी ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप लगायी थी.

Next Article

Exit mobile version