महिला सहित तीन को चाकू मार किया घायल
मोतिहारीः तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव में गुरुवार को शेख साबिर की पत्नी नगमा खातून को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. उसे बचाने गये भैंसूर शेख हाशीम व जाउत अलीताफ आलम को भी पीटा गया. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर थाना में नगमा […]
मोतिहारीः तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा बेलवतिया गांव में गुरुवार को शेख साबिर की पत्नी नगमा खातून को चाकू मार कर घायल कर दिया गया. उसे बचाने गये भैंसूर शेख हाशीम व जाउत अलीताफ आलम को भी पीटा गया. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर थाना में नगमा खातून ने बयान दर्ज कराया है, जिसमें भोला मियां, मुहम्मद अंजार, मुहम्मद जावेद, अरशद आलम सहित अन्य को आरोपित किया गया है.
घटना के संबंध में नगमा ने बयान देकर कहा है कि उक्त सभी आरोपी गांव के ही एजाज अहमद के घर में घुस कर उसके साथ मारपीट कर रहे थे. नगमा ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिल कर उसे मारना शुरू कर दिया. भोला ने चाकू से नगमा पर हमला कर दिया. चाकू उसके गरदन पर लगी है. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामती ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए घायल के आवेदन को तुरकौलिया थाना भेज दिया गया है.