हार्डकोर वैद्यनाथ महतो समेत चार नक्सली धराये

पताही, मोतिहारीः पचपकड़ी बाजार से शुक्रवार को हार्डकोर बैद्यनाथ पासवान उर्फ बैद्य सहित चार नक्सली पकड़े गये है. बैद्यनाथ शिवहर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि तीन अन्य पताही के रहने वाले है. इनके पास से नक्सली साहित्य, लेवी के लिए धमकी भरा हस्तलिखित पर्चा, मोबाइल व नकद रुपये बरामद हुये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2013 4:51 AM

पताही, मोतिहारीः पचपकड़ी बाजार से शुक्रवार को हार्डकोर बैद्यनाथ पासवान उर्फ बैद्य सहित चार नक्सली पकड़े गये है. बैद्यनाथ शिवहर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि तीन अन्य पताही के रहने वाले है. इनके पास से नक्सली साहित्य, लेवी के लिए धमकी भरा हस्तलिखित पर्चा, मोबाइल व नकद रुपये बरामद हुये हैं.

पुलिस चारों नक्सलियों को से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैद्यनाथ पकड़ीदयाल अनुमंडल में संगठन की मजबूती व लेवी वसूली में लगा हुआ था. वह शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ लेवी का पैसा लेने पचपकड़ी पहुंचा था. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर चारों को दबोच लिया, जबकि एक अन्य नक्सली भागने में सफल रहे.

बैद्यनाथ के विरुद्ध पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में दर्जन भर से अधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अन्य तीनों का नक्सली इतिहास खंघाला जा रहा है. इधर, नक्सलियों के पकड़े जाने के बाबत पुलिस के वरीय पदाधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version