पत्नी को जलाकर मारने का किया प्रयास
हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कोबरा गांव में नवविवाहिता के साथ मारपीट करने एवं मिट्टी तेल छिड़ कर जलाने की प्रयास की घटना घटी है. थानाध्यक्ष राजु कुमार ने बताया कि उक्त गांव की रामू कुमार सिंह की पत्नी लक्की देवी ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि वर्ष […]
हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कोबरा गांव में नवविवाहिता के साथ मारपीट करने एवं मिट्टी तेल छिड़ कर जलाने की प्रयास की घटना घटी है. थानाध्यक्ष राजु कुमार ने बताया कि उक्त गांव की रामू कुमार सिंह की पत्नी लक्की देवी ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि वर्ष 2013 में उसकी शादी कुबरा पकड़िया टोला निवासी सरत सिंह के पुत्र रामू कुमार सिंह के साथ हुई थी,
शादी के छह माह बाद से उसके साथ मारपीट कर दहेज में एक लाख रुपया व बाइक की मांग ससुर के द्वारा की गयी. उसने कहा कि मेरे पिता बाइक व रुपया देने में असमर्थ है इधर 17 जनवरी को ससुर भगत सिंह, संगीता देवी पति मंटु सिंह, अन्य लोगों के द्वारा मारपीट कर मिट्टी तेल छिड़ कर जलाने का प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता की मायके बलहां है. वह सुरेंद्र सिंह की पुत्री है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.