नाबालिग छात्रा को मारा चाकू

मोतिहारी : छौड़ादानो थाना अंतर्गत बेला चमही गांव की 10 वर्षीय छात्रा रीमा कुमारी को एक सिरफिरे बदमाश ने चाकू मार घायल कर दिया. चाकू उसके जंगा पर लगी है. परिजन उसको पहले एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2016 5:01 AM

मोतिहारी : छौड़ादानो थाना अंतर्गत बेला चमही गांव की 10 वर्षीय छात्रा रीमा कुमारी को एक सिरफिरे बदमाश ने चाकू मार घायल कर दिया. चाकू उसके जंगा पर लगी है. परिजन उसको पहले एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घटना रविवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्व हंसराज महतो की पुत्री रीमा कुमारी अपने बड़े भाई प्रदीप महतो का खाना लेकर सुभाष मुखिया के चिमनी पर गयी थी. उसका भाई चिमनी पर मजदूरी करता है. खाना देकर वापस लौट रही थी तो एक सिरफिरा युवक एक महिला को चाकू मारने के लिए खदेड़ रहा था. महिला चिल्लाते हुए अपनी जान बचाकर भाग रही थी.

महिला को भागते देख रीमा भी डर गयी और उसके साथ भागने लगी. इस दौरान महिला काफी दूर निकल गयी. उस सिरफिरे युवक ने महिला का पीछा करना छोड़ दिया. उसने रीमा को खदेड़ कर पकड़ने के बाद चाकू मार घायल कर दिया. घायल रीमा गांव के ही सरकारी स्कूल में पहली कक्षा मे पढ़ती है. उथानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामाले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटना का कारणों का पता नहीं चल सका है. हमलवार की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

मोतिहारी. बंजरिया थाना अंर्तगत गोखुला गांव में खाना बनाने के दौरान दो मासूम बच्चों के शरीर पर गरम पानी से भरा बरतन गिर पड़ा. दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल बच्चों में उमेश मलिक की पांच वर्षीय पुत्री काजल कुमारी व चार वर्षीय पुत्र गोलू कुमार शामिल हैं.

उमेश मलिक ने बताया कि उसकी पत्नी खाना बना रही थी. दोनों बच्चे आग तापने के लिए चुल्हे के पास बैठे थे. इस दौरान चावल बनाने के लिए चुल्हे पर रखा पानी से भरा बरतन पलट कर बच्चों के उपर गिर पड़ा, जिससे दोनों घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version