भवानीपुर जिरात में दो गुटों के बीच विवाद, अधिवक्ता जख्मी

मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात मुहल्ला में सड़क व नाला निर्माण के विवाद में अधिवक्ता अजीत कुमार उर्फ नन्हे को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस को बयान देकर श्री कुमार ने मुहल्ले के ही सुबोध कुमार श्रीवास्तव व उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2013 2:32 AM

मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर जिरात मुहल्ला में सड़क व नाला निर्माण के विवाद में अधिवक्ता अजीत कुमार उर्फ नन्हे को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस को बयान देकर श्री कुमार ने मुहल्ले के ही सुबोध कुमार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी पुनम वर्मा को आरोपित किया है.

उन्होंने कहा है कि घर के दक्षिण तरफ संपर्क रास्ता में नगर पालिका द्वारा सड़क व नाला का निर्माण कराया जा रहा था. शुक्रवार को सुबोध श्रीवास्तव व उनकी पत्नी ने निर्माण कार्य रोक दिया. इसका विरोध करने पर दोनों पति-पत्नी ने मारपीट कर घायल करने के बाद गले से सोने का चेन छिन लिया. वहीं दूसरी तरफ पुनम वर्मा ने भी नगर पुलिस को बयान दर्ज करा इज्जत लुटने की नियत से घर में घुसने का आरोप अधिवक्ता अजीत कुमार पर लगाया है.

उन्होंने कहा है कि वह घर में अकेली थी. इसी बीच श्री कुमार घर में घुस गये और छेड़खानी करने लगे. शोर मचाने पर पति सुबोध श्रीवास्तव ने पहुंच कर विरोध किया. जिसके कारण दोनों पति-पत्नी को पीट घायल कर भाग निकले. नगर इंस्पेक्टर रामाशीष कामति ने बताया कि दोनों पक्ष का आवेदन छतौनी थाना को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version