जवान पर हमला कर दो कैदियों को छुड़ाया
मोतिहारी : कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पुलिस जवान को घायल कर सेंट्रल जेल के दो विचाराधीन कैदियों को मुक्त करा लिया. अपराधियों के साथ मिलकर दोनों कैदियों ने जवान का हाथ-पैर बांध जमकर पीटा. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर हथकड़ी, चाबी व कस्टडी वारंट छीन कर फरार हो गये. घटना सोमवार दोपहर […]
मोतिहारी : कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पुलिस जवान को घायल कर सेंट्रल जेल के दो विचाराधीन कैदियों को मुक्त करा लिया. अपराधियों के साथ मिलकर दोनों कैदियों ने जवान का हाथ-पैर बांध जमकर पीटा. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंस कर हथकड़ी, चाबी व कस्टडी वारंट छीन कर फरार हो गये. घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है. अपराधियों की संख्या तीन थी. तीनों व्यवहार न्यायालय की तीसरी मंजिल पर पहले से घात लगा कर बैठे थे.
घटना की सूचना पर एएसपी अभियान राजीव कुमार व नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे. घायल जवान मो शमीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. हमले में जवान का दांत टूट गया है. फरार कैदियों में हत्या का आरोपित बंजरिया सिसवा गांव का नसीम अख्तर देवान व एनडीपीएस एक्ट में बेगूसराय जिले के सिनहापुर गांव का नवीन कुमार झा शामिल हैं.
बताया जाता है कि दोनों कैदियों की कोर्ट में पेशी होनेवाली थी. सेंट्रल जेल से दोनों को कोर्ट हाजत लाया गया. वहां से पुलिस जवान मो शमीम दोनों कैदियों को पेशी के लिए सेसन कोर्ट लेकर पहुंचा. उसने नवीन झा को एडीजे फर्स्ट व नसीम को एडीजे 12 में पेशी करायी.
लघुशंका का बनाया बहाना
कोर्ट में पेशी के बाद वापस लौटते समय दोनों कैदियों ने व्यवहार न्यायालय की तीसरी मंजिल पर आकर लघुशंका का बहाना बनाया. इसके बाद पुलिस जवान दोनों को लघुशंका के लिए ले गया. वहां पहुंचते ही घात लगाये तीन अपराधियों ने जवान को कब्जे में लेकर उसकी जमकर धुनाई की. इसके बाद उसका हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हथकड़ी, चाबी व कस्टडी वारंट लेकर फरार हो गये. घटना के बाद शहर से बाहर निकलने वाली सड़कों पर पुलिस मुस्तैद होकर चेकिंग शुरू कर दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.