फैंसी मैच का हुआ आयोजन
मोतिहारी : स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित फैंसी मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 20 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. प्रशासन एकादश के 101 रनों में डीएम अनुपम कुमार के 27 और एसपी जितेंद्र राणा के 25 रन महत्वपूर्ण रहे. पत्रकार एकादश की ओर से सात विकेट खोकर मात्र 81 […]
मोतिहारी : स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित फैंसी मैच में प्रशासन एकादश ने पत्रकार एकादश को 20 रनों से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. प्रशासन एकादश के 101 रनों में डीएम अनुपम कुमार के 27 और एसपी जितेंद्र राणा के 25 रन महत्वपूर्ण रहे. पत्रकार एकादश की ओर से सात विकेट खोकर मात्र 81 रन बनाया जा सका.
इसके पूर्व जानकारी सुप्रभात दास स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल कप पर कलैया नेपाल को हराकर मोतिहारी सर्विस क्लब ने कब्जा जमा लिया. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, एमएलसी सतीश कुमार, बजरंगी नारायण ठाकुर, प्रकाश अस्थाना, संरक्षक लड्डू सिंह, पंचासीन, केशव पाठक, गोपालजी मिश्र सहित कई लोग थे.