स्टेशन चौक पर मोबाइल दुकान का ताला तोड़ा
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन चौक स्थित सुविधा सागर मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लैपटॉप सहित हजारों का समान गायब कर दिया. घटना सोमवार रात की है. घटना को लेकर दुकानदार नकछेद टोला मुहल्ला के शहनवाज परवेज ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात […]
मोतिहारी : बापूधाम रेलवे स्टेशन चौक स्थित सुविधा सागर मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लैपटॉप सहित हजारों का समान गायब कर दिया. घटना सोमवार रात की है. घटना को लेकर दुकानदार नकछेद टोला मुहल्ला के शहनवाज परवेज ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया. सुबह आसपास के दुकानदारों ने ताला टूटे होने की सूचना दी.
दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान से एक लैपटॉप, एक मॉडम, एक हार्डडिस्क सहित करीब 50 हजार का समान गायब है. चोरों ने दुकान का पल्ला उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.