ताला तोड़ आठ लाख की चोरी

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में चोरों ने आठ लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने व्यवसायी गंगा प्रसाद के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब आठ लाख की संपत्ति गायब कर दी. श्री प्रसाद का बलुआ बाजार में किराना दुकान है. घटना को लेकर उन्होंने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2016 2:43 AM

मोतिहारी : शहर के कोल्हुअरवा मोहल्ला में चोरों ने आठ लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने व्यवसायी गंगा प्रसाद के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब आठ लाख की संपत्ति गायब कर दी. श्री प्रसाद का बलुआ बाजार में किराना दुकान है. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है.

उन्होंने पुलिस को बताया है कि चोरों ने उनके घर से दो लाख नकद, करीब पांच लाख का आभूषण, एक लैपटॉप, तीन गैस सिलिंडर, घड़ी व मोबाइल चोरी की है. उन्होंने बताया है कि घर में ताला बंद कर 22 जनवरी को परिवार के साथ बगहा रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गये थे. उसी मुहल्ला में उनके भाई का घर है.
उनका भतीजा घुमते हुए घर की तरफ गया तो देखा कि ताला टूटा है. उसने फोन पर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही घर पहुंचे और देखा कि मेन गेट से लेकर सभी कमरे व आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. चोरी गये सामानों का मिलन किया तो जमीन खरीदने के लिए रखा दो लाख नकद, तीन गैस सिलिंडर, एक लैपटॉप, एक घड़ी, मोबाइल व सोने का लॉकेट, सोने का चेन, नथिया, हनुमानी, 10 जोड़ा पायल, एक पाव जेब सहित करीब आठ लाख का समान गायब था.
उन्होंने नगर थाना को घटना की सूचना दी. पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन की, लेकिन चोरों के संंबंध में कोई सुराग नहीं मिला. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. यहां बताते चले कि शहर में चोरी की घटनाएं नहीं थम रही. आये दिन बंद घर व दुकान को चोर निशाना बना रहे हैं.