सड़क हादसे में दो की मौत

मोतिहारी /पिपरा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 26 वर्षीय अखिलेश सहनी की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर उसके साथ बैठा रामप्रवेश कुमार घायल हो गया. घटना शनिवार शाम की है. मृतक तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मजुराहा गांव है. वहीं घायल युवक पीपराकोठी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:26 AM

मोतिहारी /पिपरा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बसवरिया गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार 26 वर्षीय अखिलेश सहनी की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर उसके साथ बैठा रामप्रवेश कुमार घायल हो गया. घटना शनिवार शाम की है. मृतक तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मजुराहा गांव है. वहीं घायल युवक पीपराकोठी के हथियारी गांव का रहने वाला है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

दूसरी घटना पिपरा थाना अंतर्गत चिंतामनपुर गांव के पास एनएच 28 पर शनिवार की देर शाम एक बस ने बाइक सवार को रौंद डाला. बाइक सवार वीरमोहन चौधरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक खैरी डीह गांव का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, अखिलेश रिश्तेदारी में हथियाही गांव बाइक से गया था. वापस लौटते समय वह रामप्रवेश को अपनी बाइक पर बैठा मजुराहा गांव आ रहा था. रामप्रवेश की बहन मजुराहा गांव में रहती है. बहन के घर आने के लिए वह अखिलेश की बाइक पर सवार हो गया. दोनों बसवरिया गांव के पास पहुंचे कि विपरित दिशा से तेज रफ्तार से जा रही ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में ठोकर मार दी.घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया.
गश्ती पर निकले थाना के जमादार टीएन झा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल अखिलेश व रामप्रवेश को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इधर घटना की सूचना मिलते ही अखिलेश के परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. यहां आने पर जब पता चला कि अखिलेश की मौत हो चुकी है तो उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
पिपरा मेंे आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. घटना की सूचन मिलते ही थानाध्यक्ष राजकुमार दलबल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नाराज ग्रामीण नहीं माने. मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे.
जानकारी के अनुसार, वीरमोहन अपनी बाइक हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक बीआर06आर/5141 से पीपरा बाजार से वापस घर लौट रहे थे.
मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही एक बस के चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक सवार को रौंद दिया. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version