ठाकुरबाड़ी में अधिवक्ता के घर का ताला तोड़ चोरी
मोतिहारीः शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला में अधिवक्ता संदीप रंजन के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने आभूषण, नकदी सहित करीब डेढ़ लाख का समान चूरा लिया. श्री रंजन अपने चाचा स्व उदयनाथ वर्मा के घर में रहते हैं. इस संबंध में अधिवक्ता श्री कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है, जिसमें बताया गया […]
मोतिहारीः शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ला में अधिवक्ता संदीप रंजन के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने आभूषण, नकदी सहित करीब डेढ़ लाख का समान चूरा लिया. श्री रंजन अपने चाचा स्व उदयनाथ वर्मा के घर में रहते हैं. इस संबंध में अधिवक्ता श्री कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है, जिसमें बताया गया है कि शनिवार को न्यायालय के काम का निपटारा श्री कुमार अपने गांव चले गये.
उन्हें दूरभाष पर मुहल्ला वालों ने घटना की जानकारी दी. वे अपने गांव से आये तो देखा कि घर के मेन गेट से लेकर सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. घर से करीब एक लाख रुपये का आभूषण, 10 हजार नकद व लगभग 25 हजार रुपये मूल्य का फू लहा बरतन चोरी कर लिया है. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.