लापरवाही का विरोध किया तो हुई पिटाई

मोतिहारी : दर अस्पताल में घायल दंपती के इलाज को लेकर जमकर बवाल हुआ. विवाद गाली गलौज से शुरू हुई, उसके बाद अचानक मारपीट होने लगी. इसके कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. घटना सोमवार दिन के करीब 12 बजे के आसपास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:30 AM

मोतिहारी : दर अस्पताल में घायल दंपती के इलाज को लेकर जमकर बवाल हुआ. विवाद गाली गलौज से शुरू हुई, उसके बाद अचानक मारपीट होने लगी. इसके कारण अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. घटना सोमवार दिन के करीब 12 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार, तुरकौलिया बालगंगा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मलाही थाना के मझरिया गांव निवासी मुन्नीलाल यादव व उसकी पत्नी इंदू देवी घायल हो गयी थीं. पुलिस घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची.

घटना की सूचना पर घायल दंपती के एक परिचित तुरकौलिया रघुनाथपुर गांव के पप्पु कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उस समय दोनों पति-पत्नी टेंपो में दर्द से कराह रहे थे. इलाज शुरू करने के बजाय उनसे नाम व पता पूछा जा रहा था. श्री कुमार ने कहा कि पहले इलाज शुरू हो, उसके बाद नाम व पता पूछा जाये. इसी बात पर विवाद शुरू हो गया.
गुस्सा में आकर श्री कुमार ने नाम व पता पूछने वाले एक पुलिसकर्मी को अपशब्द बोल दिया. उसके बाद पुलिसकर्मी व स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. अस्पताल परिसर में उसको घसिट-घसिट कर पीटा गया. अस्पताल परिसर में थोड़ी देर तक अफरा-तफरी
मची रही.
घायल दंपती को अस्पताल लेकर पहुंचे तुरकौलिया थाना के दारोगा मो जफरूद्दीन ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि घटना को लेकर दोनों गुटाें में किसी ने थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. दारोगा मों जफरूद्दीन ने बताया कि बालगंगा के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इससे बाइक सवार मुन्नीलाल यादव व उनकी पत्नी इंदु देवी गंभीर रूप से घायल हो
गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version