बीडीओ का पोता बाइक चोर गिरोह का सरगना
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल से महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी चंदन पराशर की बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया धीरज कुमार गुप्ता बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 63 हजार नकद, चोरी […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल से महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी चंदन पराशर की बाइक चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया धीरज कुमार गुप्ता बाइक चोर गिरोह का सरगना निकला. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 63 हजार नकद, चोरी की तीन बाइक व तीन मोबाइल बरामद हुआ है. बाइक चोर गिरोह का सरगना धीरज शिकारगंज थाना के परेई गांव का है. वहीं, गिरफ्तार उसके दो साथी में मो ओशैद उसका ग्रामीण है, जबकि मो शादीक कुंडवाचैनपुर के गवंद्री गांव का रहने वाला है.
नगर इंसपेक्टर अजय कुमार ने बताया कि धीरज संपन्न परिवार का लड़का है. उसके दादा दारोगा गुप्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी है, जो फिलहाल समस्तीपुर के विभुतिपुर प्रखंड में पदस्थापित हैं. उन्होंने बताया कि धीरज के पास से 63 हजार रुपये मिला है. वह पैसा उसने चोरी की बाइक बेंच कर जमा किया था. वहीं, ओशैद व शादीक के पास से एक-एक बाइक मिली है. दोनों बाइक चोरी का प्रतित हो रही है. बरामद बाइक का सत्यापन किया जा रहा है.
इंसपेक्टर के अनुसार, गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने पूछताछ में जनवरी से अबतक सिर्फ शहरी क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी का खुलासा किया है. तीनों बदमाशों ने इससे पहले कितनी बाइक चोरी की है, इसका अनुमान खूद उनको भी नहीं है. छापेमारी में इंसपेक्टर के साथ दारोगा धर्मजीत महतो, धीरज कुमार, सुरेश कुमार व सज्जादगद्दी शामिल थे.
नेपाल का जावेद खरीदता है चोरी की बाइक
धीरज के गिरोह में चार बदमाश है. बाइक चोरी करने में धीरज, ओशैद व मुकेश कुमार एक्सपर्ट है, जबकि मो शादीक चोरी की बाइक खपाने में माहिर है. शादीक का संपर्क नेपाल के मठिया का रहने वाला शातिर बदमाश जावेद अंसारी से है. धीरज बाइक चोरी कर शादीक तक पहुंचाता है. वहीं, शादीक चोरी की बाइक नेपाल के जावेद अंसारी के हाथों 10 से 15 हजार रुपये तक बेचता है. नगर पुलिस ने जावेद को पकड़ने के लिए सोमवार की रात काफी हाथ-पांव मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली.
मोबाइल दुकान में चोरी का हुआ खुलासा
धीरज की गिरफ्तारी से मीना बाजार गांधी चौक स्थित होटल ग्रीन पार्क से नीचे एक मोबाइल दुकान से चोरी कांड का भंडाफोड़ हुआ है. दुकान से चोरी की गयी मोबाइल के साथ पकड़े गये प्रदीप कुमार के स्वीकारोक्ति बयान में धीरज का नाम आया था. पुलिस ने उससे जब पूछताछ की तो उसने बताया कि जींस पैंट खरीद कर लौट रहा था. इस मोबाइल दुकान खुला मिला, लेकिन उसने एक भी स्टॉफ नहीं था. मौका पाकर तीन किमती मोबाइल चोरी कर फरार हो गया. उसने यह भी बताया है कि चोरी की मोबाइल प्रदीप से बेचा था.