शव को सड़क पर रख किया जाम

मोतिहारी : पलनवा थाना अंतर्गत दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का मामला तुल पकड़ने लगा है. घटना को लेकर कई संगठन सामने आ गये हैं. इसमें नवयुवक सेना एवं हिंदुस्तान सुरक्षा दल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया व सदर अस्पताल मेन गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, हिंदुस्तान सुरक्षा दल के अध्यक्ष डीएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:26 AM

मोतिहारी : पलनवा थाना अंतर्गत दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या का मामला तुल पकड़ने लगा है. घटना को लेकर कई संगठन सामने आ गये हैं. इसमें नवयुवक सेना एवं हिंदुस्तान सुरक्षा दल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया व सदर अस्पताल मेन गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, हिंदुस्तान सुरक्षा दल के अध्यक्ष डीएन सिंह व उनके सहयोगी कार्यकर्ताओं ने लाश के साथ उसके परिजनों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी व सजा दिलाने की मांग की.

इसकी सूचना मिलते ही नगर इंसपेक्टर ने वहां पहुंच कर लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी 24 से 72 घंटे के अंदर कर कर ली जायेगी. विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव एसपी शर्मा, नवयुवक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पांडेय आजाद, जगजीवन पासवान, आलम अंसारी, सूरज कमार सोनी, चंदन सिंह, ई निखिल कुमार व आफताब आलम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version