जदयू नेता के घर पर हमला, सामान लूटा

मोतिहारी : शहर के छतौनी में जदयू सह जिला युवा अध्यक्ष विपिन सिंह पटेल के घर पर समूह में पहुंच कर मारपीट कर और घर का आलमीरा से नकद सहित लाखों के जेवरात लूट लेने की घटना घटी है. घटना को लेकर श्री पटेल ने छतौनी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:27 AM

मोतिहारी : शहर के छतौनी में जदयू सह जिला युवा अध्यक्ष विपिन सिंह पटेल के घर पर समूह में पहुंच कर मारपीट कर और घर का आलमीरा से नकद सहित लाखों के जेवरात लूट लेने की घटना घटी है. घटना को लेकर श्री पटेल ने छतौनी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. अावेदन में कहा गया है कि बुधवार की सुबह स्थानीय शंभू राय, विचारी राय सहित अन्य लोग घर पर आये और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर घर में घूस गये और लाठी से हमला किया.

आर्म्स का भय दिखा आलमीरा खोल करीब पांच लाख के आभूषण व नकद करीब एक लाख 40 हजार रुपये ले गये. घटना को लेकर शंभू राय के अलावे रवींद्र राय, सोनू, पंकज, मोनू, सहित 13 लोगों का नामजद व अज्ञात के खिलाफ छतौनी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है . थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

गर्भवती महिला को पीटा
मोतिहारी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजसिंघा गांव में गर्भवती महिला को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. मामले में महिला के पत्ति अंगुर पासवान ने सदर अस्पताल पुलिस कैंप में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसमें गांव के मुन्ना पासवान, राजकुमर पासवान, सुमन पासवान, दुर्गावती देवी को आरोपित किया है.
आवेदन में घटना का कारण पूर्व से चल रहा विवाद है. उक्त सभी आरोपियों पर लाठी फट्टे से लैस होकर घर में घूस मारपीट करने का आरोप है. बताया है कि घटना के दौरान बीच-बचाव करने आयी भाभी सावित्री देवी पर भी जानलेवा हमला किया गया. इसमें उसके सर पर गंभीर चोट आयी. उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version