जदयू नेता के घर पर हमला, सामान लूटा
मोतिहारी : शहर के छतौनी में जदयू सह जिला युवा अध्यक्ष विपिन सिंह पटेल के घर पर समूह में पहुंच कर मारपीट कर और घर का आलमीरा से नकद सहित लाखों के जेवरात लूट लेने की घटना घटी है. घटना को लेकर श्री पटेल ने छतौनी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. […]
मोतिहारी : शहर के छतौनी में जदयू सह जिला युवा अध्यक्ष विपिन सिंह पटेल के घर पर समूह में पहुंच कर मारपीट कर और घर का आलमीरा से नकद सहित लाखों के जेवरात लूट लेने की घटना घटी है. घटना को लेकर श्री पटेल ने छतौनी थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. अावेदन में कहा गया है कि बुधवार की सुबह स्थानीय शंभू राय, विचारी राय सहित अन्य लोग घर पर आये और गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर घर में घूस गये और लाठी से हमला किया.
आर्म्स का भय दिखा आलमीरा खोल करीब पांच लाख के आभूषण व नकद करीब एक लाख 40 हजार रुपये ले गये. घटना को लेकर शंभू राय के अलावे रवींद्र राय, सोनू, पंकज, मोनू, सहित 13 लोगों का नामजद व अज्ञात के खिलाफ छतौनी थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है . थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.