मोतिहारी : शहर का डिजिटल मैप बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. स्पर के तत्वावधान में नई दिल्ली की मैप माई इंडिया कंपनी को मैप बनाने का जिम्मा मिला है. कंपनी ने पिछले कुछ माह में कार्य करते हुए दस वार्ड का सर्वे पूरा कर लिया है. बुधवार को नगरपालिका कार्यालय स्थित सभागार में मैप माई इंडिया के साथ दूसरी बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता नप उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक ने की. इसमें कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद मोहन एवं अन्य प्रतिनिधियों ने पूरे हुए कार्य की जानकारी दी और आगे की कार्य योजनाओं के बारे में बताया. बैठक में दस वार्ड के सर्वे कार्य पूरा कर लिए जाने एवं बनाये गये नक्शा पर चर्चा हुई.
कंपनी के मैनेजर आनंद मोहन ने बताया कि सर्वे में दस वार्ड में कुल छह हजार आठ सौ 75 प्रोपर्टी सामने आयी है. इनमें चार हजार चार सौ 60 रिहाइसी एवं 743 मकान व्यावसायिक हैं. 669 मकान का प्रयोग आवासीय एवं व्यावसायिक दोनों के लिए किया जा रहा है. जबकि एक हजार तीन भूखंड खाली है.
बताया कि वार्डों के सर्वे में सबसे ज्यादा 1406 एवं सबसे कम वार्ड नौ में 27 प्रोपर्टी है. बैठक में सर्वे के बाद डिजिटल मैप तैयार किये जाने एवं प्रत्येक मकान को यूनिक आइडी जारी करने की बात कहीं. कहा कि प्रत्येक मकान का डिजिटल फोटोग्राफी होगी. उक्त सभी सेवाएं नि:शुल्क होगी. इसके लिए किसी मकान मालिक से किसी तरह की राशि नहीं ली जायेगी. मौके पर स्पर कलस्टर को-ऑर्डिनेटर शिव अनुग्रह मिश्र, को-ऑर्डिनेटर तनुज कुमार सिंह सहित संबंधित वार्ड पार्षद, कर संग्रहक व कार्यालय सहायक मौजूद थे.