मोतिहारी : शहर का डिजिटल मैप बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. स्पर के तत्वावधान में नई दिल्ली की मैप माई इंडिया कंपनी को मैप बनाने का जिम्मा मिला है. कंपनी ने पिछले कुछ माह में कार्य करते हुए दस वार्ड का सर्वे पूरा कर लिया है. बुधवार को नगरपालिका कार्यालय स्थित सभागार में मैप माई इंडिया के साथ दूसरी बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता नप उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक ने की. इसमें कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद मोहन एवं अन्य प्रतिनिधियों ने पूरे हुए कार्य की जानकारी दी और आगे की कार्य योजनाओं के बारे में बताया. बैठक में दस वार्ड के सर्वे कार्य पूरा कर लिए जाने एवं बनाये गये नक्शा पर चर्चा हुई.

