धंसा रेलवे ट्रैक, टली बड़ी रेल दुर्घटना

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर शहर स्थित चांदमारी रेलवे गुमटी संख्या 160 समीप रेलवे ट्रैक धंसने की सूचना पर गुरुवार को हड़कंप मच गया. ट्रैक निरीक्षण में मामला सामने आने पर शीघ्र ही रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मी सहित बापूधाम मोतिहारी एसएस राकेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 6:24 AM

मोतिहारी : मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर शहर स्थित चांदमारी रेलवे गुमटी संख्या 160 समीप रेलवे ट्रैक धंसने की सूचना पर गुरुवार को हड़कंप मच गया. ट्रैक निरीक्षण में मामला सामने आने पर शीघ्र ही रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी. रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मी सहित बापूधाम मोतिहारी एसएस राकेश त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. सूचना समस्तीपुर कंट्रौल को दी गयी. वहीं, रेलवे ट्रैक पर मिट्टी भरने का कार्य शुरू कर दिया गया. इस बीच रक्सौल से हावड़ा जा रही डाउन मिथिला एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर खड़ी रही.

मिथिला एक्सप्रेस करीब 30 मिनट डिटेन हुई. अगर ट्रेन खुलती तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाती. इधर कार्य में जुटे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों ने ट्रैक को ठीक कर लिया. इसकी जानकारी देते हुए एसएस श्री त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैक ठीक कर लिया गया है. ट्रैक धंसने का कारण रेलवे फाटक समीप बिजली विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबल डालने के लिए किया गया गड्ढा बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version