नकदी व आभूषण चोरी
मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया मुहल्ला में चोरों ने राजेश प्रसाद व उनके किरायेदार सत्यप्रकाश के घर का ताला तोड़ कर नकद, आभूषण सहित लाखों का समान गायब कर दिया. श्री प्रकाश वैशाली जिला के रहनेवाले हैं. वे अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने मुजफ्फरपुर गये हुए थे, जबकि मकान मालिक श्री प्रसाद के घर […]
मोतिहारीः छतौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिया मुहल्ला में चोरों ने राजेश प्रसाद व उनके किरायेदार सत्यप्रकाश के घर का ताला तोड़ कर नकद, आभूषण सहित लाखों का समान गायब कर दिया. श्री प्रकाश वैशाली जिला के रहनेवाले हैं. वे अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने मुजफ्फरपुर गये हुए थे, जबकि मकान मालिक श्री प्रसाद के घर में भी कोई नहीं था.
इसी बीच चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर बारी-बारी से दोनों घरों का ताला तोड़ आभूषण, लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा व अन्य कीमती समान चूरा लिया. इस संबंध में मकान मालिक श्री प्रसाद ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गयी है.