22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप से कुचल साइकिल सवार की मौत, सड़क जाम

चिरैया : मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर लालबेगिया नयका टोला के पास पिकअप भान ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. खबर मिलने के दो घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी पथ को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया. […]

चिरैया : मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ पर लालबेगिया नयका टोला के पास पिकअप भान ने साइकिल सवार युवक को रौंद डाला. युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. खबर मिलने के दो घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी पथ को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया.

पुलिस को शव उठाने से रोकते हुए वरीय पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष विजय कुमार नाराज लोगों को समझाने में लगे है. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम था. बताया जाता है कि ढाका की तरफ से तेज रफ्तार से मोतिहारी जा रही पिकअप भान के चालक ने लापरवाही बरतते हुए साइकिल सवार युवक को कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक पिकअप भान लेकर फरार हो गया.

आक्रोश मार्च आज
मोतिहारी. बिहार में अपराध का राज बताते हुए भाजपा ने मंगलवार को शहर में आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया है. इसको ले भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील मणि तिवारी ने बताया कि मार्च दिन के 11 बजे भाजपा कार्यालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए गांधी मैदान बापू के प्रतिमा के
पास पहुंचेगी .
जिला महामंत्री डाॅ लालबाबू प्रसाद ने बताया कि इसमें भाजपा घटक दल के सभी विधायक, पूर्व विधायक, नेता कार्यकर्ता व आम लोग भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें