नहीं माने छात्र, अनशन जारी

पिपराकोठी : नवोदय विद्यालय भोजन व्यवस्था में गड़बड़ी एवं शिक्षक के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का भूख हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. जांच अधिकारी के पहुंचने व समझाने बुझाने व कार्रवाई के आश्वासन पर बच्चों ने हड़ताल समाप्त कर दिया था, लेकिन जांच प्रक्रिया से क्षुब्ध होकर फिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 5:09 AM

पिपराकोठी : नवोदय विद्यालय भोजन व्यवस्था में गड़बड़ी एवं शिक्षक के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का भूख हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. जांच अधिकारी के पहुंचने व समझाने बुझाने व कार्रवाई के आश्वासन पर बच्चों ने हड़ताल समाप्त कर दिया था, लेकिन जांच प्रक्रिया से क्षुब्ध होकर फिर भूख हड़ताल शुरू कर दिया.

क्षेत्रीय कार्यालय जेएनभी पटना विद्यालय समिति के सहायक आयुक्त राजीव उपाध्याय ने बताया कि रात में पहुंचने पर छात्र सो गये थे. सुबह उनसे वार्ता के बाद छात्र मान गये. सुबह का नाश्ता हड़ताल समाप्त कर छात्रों ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों के शिकायतों की जांच की जा रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने बताया कि कैंटीन इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटा कर क्षेत्रीय कार्यालय पटना भेज दिया गया है. अन्य लोगों पर जांच के बाद दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. अभी यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि कार्रवाई से असंतुष्ट बच्चों ने पुन: खाना खाने से इनकार करते हुए हड़ताल पर बैठ गये. बच्चे अपनी विभिन्न मांगों में भोजन व्यवस्था में सुधार के साथ हिंदी टीचर के तबादले की मांग कर रहे थे. जांच टीम में सहायक आयुक्त के अलावा मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डाॅ के चननया, बेतिया के एस नंदी शामिल थे. मौके पर बीडीओ रितेश कुमार, पूर्व प्राचार्य जेएन प्रसाद, एसके महापात्रा मौजूद थे. श्री महापात्रा ने बताया कि अब अभिभावकों से वार्ता चल रही है.

Next Article

Exit mobile version